Thursday, 14 April 2022

सेवा ही सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अस्पताल में वितरित किये आटे के कट्टे व अन्य सामान।


मेरठ 13 अप्रैल (CY न्यूज़) डा.भीमराव आंबेडकर जयन्ती सप्ताह के तहत भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर ने बुधवार को प्रातः 11बजे  अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर द्वारा प्यारेलाल अस्पताल मेरठ में फल फ्रुट व पय जल डब्बे आटे के कट्टे वितरित किये। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि मंत्री सोमेंद्र तोमर रहे। जिन्होंने मजदूरों को आटे के कट्टे वितरित किए जूस के कैन वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर के अध्यक्ष मुकेश सिंघल, शहर विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा रहे। साथ ही कार्यक्रम में महानगर महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार सोनकर अरविन्द मारवाडी, महेश बाली और अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी, नेम पाल गौतम व मोर्चे दिलशाद अहमद शम्मी राणा, यूसुफ कुरैशी, महबूब खान, फिरोज चांद, हाजी तूफेल, शादाब शाहा, जगत सिंह, रंजीत सलूजा, शाहरुख पठान, आसिफ सैफी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...