Thursday, 14 April 2022

दीपचंद मेमोरियल डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का भव्य समापन समारोह का हुआ आयोजन।

 

मेरठ 13 अप्रैल (CY न्यूज़) गजरौला के अफजलपुर लूट स्थित दीपचंद मेमोरियल डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्काउट गाइड ट्रेनर अभिषेक माथुर ने स्काउट गाइड इतिहास व उसके नियम प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। और उन्होंने अलग-अलग टोलियां बनवाई छात्रों ने भारत के अलग अलग राज्य की संस्कृति दर्शाते हुए अपने तंबुओं का निर्माण किया साज सज्जा की साथ ही वहां की खासियत दिखाई। स्काउट गाइड अधिकारी अंकित चौधरी को टेंट लगाना, मार्च पास्ट, कदमताल, ध्वज आरोहण करना सिखाया गया। बच्चों को यह भी सिखाया गया कि आपातकालीन स्थिति मे घायलो को प्राथमिक चिकित्सा किस प्रकार से दिया जाए ताकि उनको कम से कम नुकसान हो। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तोताराम, कॉलेज चेयरमैन डा.सोरन सिंह, डायरेक्टर डा.दीपक तोमर, कॉलेज प्राचार्य अरुणा सिंह, दिव्य चौधरी, होमपाल सिंह विजेंद्र सिंह रहे। इसी के साथ कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगणों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...