Thursday, 14 April 2022

सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में शूटरों ने दिखाया दम।

 

मेरठ 13 अप्रैल (CY न्यूज़) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के पांचवे दिन पुरूष वर्ग के प्रतिभागियों ने निशाने साधे। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थपलियाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि परिश्रम करके लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, और अपने कोच व गुरू के बताएं रास्ते पर चलने से सफलता हमेशा प्राप्त होती है। आयोजक सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप के पांचवे दिन एयर पिस्टल और एयर राइफल में पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें रेंज ए एवं रेंज बी में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। उन्हांने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर के 205 विश्वविद्यालयों से 1200 से अधिक छात्र छात्राएं एयर पिस्तौल एवं एयर रायफल महिला एवं पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक चलेगी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में डा.आर.पी सिंह, निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग, कानपुर विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। सी.सी.एस यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी डा.जी.एस रूहाल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...