मेरठ 13 अप्रैल (CY न्यूज़) केरल के आर.एस.एस प्रांत प्रचारक एस.सुदर्शन एवं स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी के निदेशक डा.कर्नल प्रवीण रेड्डी एवं एडवोकेट भंवर सिंह पुण्डीर ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय आगमन पर संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार एवं मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी ने अतिथियों को पौधा भेंट कर व अंग वस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया। केरल के आर.एस.एस प्रांत प्रचारक एस.सुदर्शन एवं स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी के निदेशक डा.कर्नल प्रवीण रेड्डी ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित ईश्वर चन्द्र विद्या सागर स्कूल में बच्चों को फल वितरित किये। इसके बाद सुभारती फाइन आर्ट कॉलिज की आर्ट गैलरी का अवलोकन करते हुए मांगल्या प्रेक्षागृह का भ्रमण किया। डा.विवेक कुमार ने सुभारती ग्रुप के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से एस.सुदर्शन एवं डा.कर्नल प्रवीण रेड्डी को रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता की भावना से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके देशहित में कार्य किये जा रहे है। केरल के आर.एस.एस प्रांत प्रचारक एस.सुदर्शन ने कहा कि कि सुभारती विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलिज एवं विभाग तथा मार्ग को देखकर लगता है कि यहां भारत मॉ के सभी महापुरूषों का निवास है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुभारती ग्रुप ने भारतीय संस्कारों को संजोकर अपने विद्यार्थियों में रोपित करने का गौरवशाली कार्य किया है, यह देश के लिये प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के संगम के रूप में सुभारती विश्वविद्यालय उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, जो बहुत सराहनीय बात है। स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी के निदेशक डा.कर्नल प्रवीण रेड्डी ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय की पहचान देश में राष्ट्रीयता के प्रतीक के रूप में स्थापित है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में जय हिन्द से सम्बोधन की परम्परा सेना के जवान होने की अनुभूति देती है और जिस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा मॉ भारती के सपूतों व महापुरूषों के विचारों व उनके संस्कारों को विद्यार्थियों में रोपित किया जा रहा है, तो इन्हीं सीख से हमारे देश के युवा ज्ञानवान बनकर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव अनिल भारती, पिंटू मिश्रा, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, कार्यालय अधीक्षक आकाश भारद्वाज, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment