Thursday, 14 April 2022

सोमदत्त विहार मे हिन्दू नववर्ष पर यज्ञ एवं हवन का आयोजन।


मेरठ 13 अप्रैल (CY न्यूज़) हिन्दू नववर्ष एवं बैसाखी पर्व के अवसर पर गढ रोड स्थित सोमदत्त विहार आवासीय सोसाइटी एवं समस्त निवासीगण द्वारा बुधवार 13 अप्रैल को यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी, सुमन त्यागी, दिलबाग बांगा, कामिनि बांगा, अतुल आर्य एवं सोनम आर्य ने भगवान लडडू गोपाल और भारत माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया। हवन एवं यज्ञ के उपरांत सोमदत्त विहार आवासीय सोसाईटी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू नववर्ष वार्षिक यज्ञ एवं डा.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें आज हुए हवन में तीन परिवारों ने मुख्य यहमान में हवन एवं यज्ञ सम्मपन कराया। और कल 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयन्ती पर भी प्रात 9 बजे से 12 बजे तक हवन एवं यज्ञ तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा। इस अवसर पर आई.एस.के सिंह, दीपक सिह एडवोकेट, प्रदीप शर्मा, नरेन्द्र चौहान, पी.पी.एस तोमर एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...