Thursday, 14 April 2022

रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा चल रहे (मीडिया मीट वीक) का हुआ आयोजन।

मेरठ 13 अप्रैल (CY न्यूज़) मवाना खुर्द मेरठ रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा चल रहे (मीडिया मीट वीक) का हुआ आयोजन। जिसमें विभाग के सभी विद्यार्थियों को शहर मेरठ का रेडियो स्टेशन रेडियो नगीन 107.8 एफ.एम का विजिट करवाया गया। जिसमें पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने रेडियो नगीन जाकर रेडियो के प्री प्रोडक्शन से पोस्ट प्रोडक्शन तक के कार्यक्रम को देखा, समझा और अपने कार्यक्रम को रिकॉर्ड भी किया। इस दौरान रेडियो नगीन के स्टेशन हेड कुंवर जीशान ने सभी विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के माध्यम से रेडियो का विजिटिंग रूम रिकॉर्डिंग रूम एडिटिंग रूम को बारी-बारी दिखाते हुए और समझाते हुए सॉफ्टवेयर की जानकारी दी और यह भी बताया की शहर मेरठ का यह एक मात्र पहला कम्युनिटी रेडियो स्टेशन है जहां पर शो लाइव किए जाते हैं साथ ही अलग-अलग कार्यक्रम की जानकारी दी। जिसमें आर.जे पंकज पाल, आर.जे वंशिका, अंशिका, ज्योति, ललित द्वारा रेडियो की संपूर्ण जानकारी लेते हुए छात्रों ने इस पल का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम का आयोजन रुद्रा महाविद्यालय की प्राचार्य डा.अनुप्रिता शर्मा के मार्गदर्शन में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष अमित कुमार राय व असिस्टेंट प्रोफेसर तनु शर्मा ने करवाया। विजिट समाप्ति पर आर.जे जीशान द्वारा कॉलेज के शिक्षकगणों को उपहार स्वरूप पर्यावरण का प्रतीक पौधा भेंट कर व सभी विद्यार्थियों को रेडियो नगीन की ट्रॉफी चिन्ह देते हुए सम्मानित भी किया गया।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...