मेरठ 18 अप्रैल (CY न्यूज़) जिले के सरधना में सोमवार को बड़ी वारदात हो गई। सरधना के मोहल्ला खटिकान में आनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम विवाह करने वाली बहन के भाइयों ने उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी। यही नहीं बीच बचाव करने आई बहन पर भी चाकू से वार किए गए। बहन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों भाइयों को असलाह के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों पक्षों के तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सरधना के मोहल्ला खटिकान में रहने वाला जैकी उर्फ पटवारी के पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम संबंध थे। युवती के परिवार के विरोध करने के बाद भी जैकी ने युवती ने प्रेम विवाह कर लिया। उसके बाद सामने वाले घर में ही युवती के साथ जैकी रहने लगा। युवती के परिजनों का कहना है कि अक्सर जैकी का परिवार उन पर कमेंट करता था। इसी से क्षुब्ध होकर युवती के भाइयों अंशु और सागर खटीक ने बहन के पति जैकी उर्फ पटवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इनकी बहन ने जैकी के साथ दिसंबर 2021 में शादी की थी। गोली मारने के बाद बलकटी से गर्दन भी काट दी। एस.पी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया असलाह भी बरामद किया है। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस बल लगा दिया है। मृत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...


No comments:
Post a Comment