Tuesday, 19 April 2022

युवक की गोली मारकर हत्या।

खेत में चारपाई पर पड़ा मिला शव।

मेरठ 18 अप्रैल (CY न्यूज़) सरधना में सोमवार सुबह महादेव गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव उसके खेत में चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। जांच पड़ताल में सामने आया कि युवक के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने छानबीन के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार महादेव गांव निवासी वत्सल पुत्र प्रदीप रविवार देर रात अपने नलकूप पर गया था। सुबह देर तक नहीं आने पर परिजन देखने पहुंचे तो चारपाई पर उसका शव लहुलूहान हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।बताया गया कि मृतक प्रदीप की इकलौती संतान था। जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों ने सीने में गोली मारकर उसकी हत्या की है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं युवक की हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...