Saturday, 16 April 2022

जलमार्ग युवा उद्यमियों को दे सकते हैं अपार अवसर: सरबनंदा सोनोवाल।

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण में साझेदारी के लिए उद्योग जगत को किया आमंत्रित।

गाजियाबाद 15 अप्रैल (CY न्यूज़) केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग तथा आयूष मंत्री सरबनंदा सोनोवाल ने कहा, हम जलमार्गों के समग्र विकास द्वारा पड़ौसी देशों के साथ कारोबारी रिश्तों को मजबूत बना सकते हैं। वे भारत सरकार के बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय और भारतीय अंतदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉटरवेज कॉन्क्लेव 2022 के उद्घाटन सत्र के दौरान बात कर रहे थे। फिक्की और आई.सी.सी इस कार्यक्रम के ओद्यौगिक पार्टनर्स हैं और पी.डब्ल्यू.सी नॉलेज पार्टनर हैं। कहा, 2000 किलोमीटर की त्रिज्या में हमारा सभी बड़े शहरों में 800 मिलियन की आबादी है। जलमार्ग हमारे युवा उद्यमियों को अपार अवसर दे सकते हैं। मंत्री सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण तथा जलमार्ग सेक्टर में साझेदारी के लिए उद्योग जगत को आमंत्रित किया। अपने संबोधन में हिमंता बिस्वा शर्मा, मुख्यमंत्री असम सरकार ने कहा कि असम 770 करोड़ की असम अंतदेर्शीय जल परिवहन परियोजना को अंजाम दे रहा है जो यात्रियों के लिए सुरक्षित एवं आरामदायक फैरी सेवाओं को सुनिश्चित करेगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...