मेरठ 30 मई (CY न्यूज) स्कूल जा रही छात्रा के सामने बाइक रोककर मनचला मोबाइल नंबर मांगने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो उनमें कहासुनी हो गई। युवती का शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्हें देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्र में मनचले की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गंगानगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित कॉलेज में पढ़ती है। सोमवार सुबह युवती अपनी सहेलियों के साथ कॉलेज जा रही थी। तभी बाइक सवार मनचले ने युवती के सामने बाइक रोक दी और मोबाइल नंबर मांगने लगा। जिस वजह से छात्रा की आरोपी से कहासुनी सुनी हो गई। छात्रा को सड़क पर शोर मचाते देख आसपास के लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह बाइक लेकर कचहरी की तरफ फरार हो गया। जिसकी तलाश भी की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। हंगामे के बाद छात्रा कॉलेज चली गई। लालकुर्ती थाना प्रभारी अतर सिंह यादव का कहना है कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों से छात्रा ने परिजनों के साथ थाने आने पर तहरीर देने की बात कही है। जांच के बाद आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment