Monday, 2 May 2022

संयुक्त व्यापार समिति मेरठ रजि.का प्रतिनिधिमंडल नवीन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह से हापुड़ रोड पर ओडियन नाले के पुल के पुन:र्निर्माण को गति दिए जाने के संदर्भ में मिला।


मेरठ 02 मई (CY न्यूज़) हापुड़ रोड पर ओडियन नाले के पुल के निर्माण का कार्य शुरू किया जा चुका है। मात्र पुल की बाईपास लाइन ही अभी तक इस नाले के पानी को आगे ले जाने के लिए डाली गई है। आने वाले समय में जुलाई माह से बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। संपूर्ण पुराने शहर के बाजारों का पानी इसी नाले के द्वारा खींचा जाता है। समय रहते अगर इस पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया तो संभवत बाईपास लाइन के माध्यम से सारे शहर का पानी खींचना संभव नहीं हो पाएगा, ऐसे में पूरे शहर में जलभराव की समस्या और बढ़ सकती है। बरसात का मौसम शुरू होने से पहले नाले के पुल को पूर्ण किए जाने तथा नाले में गोबर या अन्य कूड़ा डाले जाने से रोकने के लिए जो भी आवश्यक निर्देश हो उन्हें किये जाने की आवश्यकता है। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति मेरठ रजि.के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, मंत्री विकास गोयल, अरविंद चौधरी, नमन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...