बल्लभगढ़ 02 मई (CY न्यूज़) हरियाणा के फरीदाबाद में विपक्ष आपके समक्ष के तहत बल्लभगढ़ विधानसभा से गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर हजारों की तादाद में गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बल्लभगढ़ विधानसभा से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि हरियाणा का विकास केवल कांग्रेस पार्टी कर सकती है और हमारे पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व हरियाणा की आन बान शान सांसद दीपेंद्र हुडडा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी इस बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के चलते आमजन तक कांग्रेस की नीतियों को पहचाने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र लांबा ने कहा कि आज का युवा दीपेंद्र हुड्डा के साथ दिल से जुड़ा है और हरियाणा में खट्टर की सरकार से युवा परेशान है और आगामी चुनाव में युवा खट्टर और चौटाला की सरकार को उखाड़ कर फेंकने का काम करेंगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता जगदीश पार्षद, नीरज जांखङ, अमित लाम्बा, रोहित चौधरी, बाबूलाल गोयल, भूपेश गुप्ता, हेमलता सेंगर, हबीब प्रधान, अलकेश यादव, लोकचंद् चौधरी, सूरज, मनीष अरोरा मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...




No comments:
Post a Comment