पुलिस की कार्यशैली से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश।
औरैया/रुरूगंज (संवाददाता विपिन गुप्ता) 04 जून (CY न्यूज) अछल्दा-बिधूना मार्ग पर पुरहा नदी पुल के पास उड़ेलापुर मोड़ पर रुरुकलां गांव निवासी युवतियों से हुई लूट मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। उधर सरेआम हुई लूट की घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में लचर पुलिस सुरक्षा को लेकर आक्रोश व्याप्त है। उधर कोतवाल ने घटना के खुलासे को लेकर दो टीमें गठित की है। हालांकि इस प्रकरण में पुलिस ने शुक्रवार को रुरुकलां गांव से एक युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद युवक को छोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी सुजीत वर्मा ने बताया है कि दो टीम मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। आपको बताते चलें कि शुक्रवार को अछल्दा-बिधूना मार्ग पर पुरहा नदी पुल के पास उड़ेलापुर मोड़ पर रुरुकलां निवासी नेहा यादव अपनी छोटी बहन राखी पुत्री इन्द्र बहादुर यादव अपने गांव के युवक विपिन कठेरिया पुत्र रघुवीर कठेरिया के साथ पंजाब नेशनल बैंक बिधूना से रुपये निकालने आयी थी। रुपए निकालने के बाद बाइक से घर वापस जा रही थी। नेहा ने पैसे की थैली हाथ मे पकड़ रखी थी। तभी पुरहा नदी पुल के पास उड़ेलापुर मोड़ के समीप आकर दिन दहाड़ें बाइक सवार दो युवको द्वारा लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। यही नहीं सरेआम हुई इस घटना को लेकर कस्बे व आसपास के लोगों में भी पुलिस की लचर सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लूट का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने 48 हजार की लूट पर जल्द खुलासा होने के लिए अफसरों को हिदायत दी। इस संबंध में कोतवाल सुजीत वर्मा का कहना है कि लूट के मामले की जांच चल रही है। टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment