Saturday, 4 June 2022

"दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए यूएई, यूके, सऊदी अरब, कुवैत, जिद्दा, मस्कट जैसे देशों से रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए"।

मेरठ 04 जून (CY न्यूज) मवाना खुर्द, मेरठ रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 7 व 8 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए l इस सेमिनार के पेट्रेन डा.सोमेंद्र तोमर ऊर्जा राज्यमंत्री उ.प्र.सरकार रहेंगे तथा चीफ गेस्ट के रुप में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर एन.के तनेजा रहेंगे वही इस सेमिनार की को-पेट्रेन महाविद्यालय की प्राचार्या डा.अनुप्रिता शर्मा ने बताया कि यह सेमिनार (इमर्जिंग मल्टीडिसीप्लिनरी ट्रेंड एंड इन्नोवेशंस इन एजुकेशन ए ग्लोबल पर्सपेक्टिव) थीम पर आधारित रहेगा तथा इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में अन्य देश विदेश से डॉक्टर एवं शोधकर्ता आएंगे जो अपने विचार व्यक्त करेंगे जिसमें कीनोट स्पीकर के रूप में प्रो.प्रदीप कुमार मिश्रा, प्रो.सुरक्षा पाल, डा.कनिका शर्मा, प्रो.पूनम देवदत्त, प्रो.बीरपाल सिंह और डा.ज्योति एम पठानिया की उपस्थिति होगी सेमिनार की कन्वीनर व महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा.पूनम नागर ने बताया कि अब तक इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए देश-विदेश से 500 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं, साथ ही उन्होंने इस सेमिनार की महत्वता भी बताई वही सेमिनार की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी अर्चना शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में 7 अंतरराष्ट्रीय, 8 राष्ट्रीय व 8 जिला स्तर से भी पंजीकरण हुए हैं l इस पूरे दो दिवसीय कार्यक्रम का टेक्निकल व मीडिया विभाग महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. योगेश कुमार, विवेक कुमार व अमित कुमार राय द्वारा किया जाएगा l

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...