औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 07 जून (CY न्यूज) कंचौसी चौकी क्षेत्र के मदन सिंह के घर में करीब दस बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। अनाज, भूसा सहित घर में रखे बीस हजार रुपये जलकर राख हो गए। ग्राम लेखपाल देवराज ने मौके पर पहुंचकर हकीकत देखी और शासन द्वारा मदद का भरोसा दिलाया। वहीं दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरारी के मजरा प्रतापपुर में सोमवार की रात झोपड़ी में आग लग गई उक्त घटना 8:00 बजे के बाद की है जब गृहस्वामी घर में रोटियां बना रही थी। उसी समय छप्पर में आग लगने से घर में हड़कंप मच गया जब तक ग्रामवासी दौड़ कर आए और आग बुझाने की कोशिश की तब तक छप्पर के जलने से गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया और आग दीपक से लग गई थी। ये जानकारी दी गई क्योंकि उस समय लाइट चली गई थी वहीं प्रतापपुर के प्रधान संत कुमार ने बताया कि गयाप्रसाद के पास अपना कोई पक्का आवास भी नहीं है। यह छप्पर दूसरे की दीवाल पर रखे हुए थे और अपना जीवन यापन कर रहे थे। गयाप्रसाद की एक बेटी बड़ी दो छोटे बच्चे हैं पूरी गृहस्थी जलने से दाने दाने खाने को मोहताज हो गए हैं इस गृहस्थी में 3 चारपाई 4 गद्दा 5 रजाई एक कूलर लगभग ₹2000 तथा 4 कुंटल गेहूं व घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। वही कंचौसी चौकी क्षेत्र के मदन सिंह के घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई, आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया, अनाज ,भूसा सहित घर में रखे बीस हजार रुपये जलकर राख हो गए। ग्राम लेखपाल शशांक दुबे ने मौके पर पहुंचकर हकीकत देखी और शासन द्वारा मदद का भरोसा दिलाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...


No comments:
Post a Comment