ए.एस.पी ने परेड का निरीक्षण कर पुलिस जवानों को कराया शस्त्राभ्यास।
औरैया (संवाददाता विपिन गुप्ता) 07 जून (CY न्यूज) उच्चाधिकारियों के निर्देशन में दिन मंगलवार 7 जून को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल द्वारा परेड की सलामी ली गयी। एवं परेड का निरीक्षण किया गया। तथा परेड के दौरान आने वाले अधि./कर्म.गणों को अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया व सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया गया। परेड को शस्त्राभ्यास कराया गया। तथा सुरक्षा/कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने एवं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए परेड को दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ बलवा मॉक ड्रिल कराया गया। व पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण-रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज पार्टी, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बलवा मॉक ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। तथा उपकरणों के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।


No comments:
Post a Comment