मेरठ 07 जून (CY न्यूज) मवाना खुर्द, मेरठ रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति प्रो.एन.के तनेजा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की उपस्थिति रही (सी.सी.एस.यू) से प्रोफेसर पी.के मिश्रा, आई.आई.एम.टी से प्रो. सुरक्षा पाल, शोभित यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पूनम देवदत्त व इग्नू से आर.सुदर्शन की उपस्थिति कीनोट स्पीकर के रूप में रही, कीनोट स्पीकर के रूप में डा.कनिका शर्मा इंगलेट (यू.एस.ए) फ्लोरिडा से अपने लेक्चर को प्रजेंट किया जिसमें दो दिवसीय सेमिनार के (शोवेनियर) का विमोचन किया गया रुद्रा महाविद्यालय के चेयरमैन व कार्यक्रम के पैट्रेन डा.सोमेंद्र तोमर ऊर्जा मंत्री उ.प्र सरकार व प्राचार्या डा.अनुप्रिता शर्मा के नेतृत्व में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में देश विदेश से आए रिसर्च पेपर व आर्टिकल के जरिए प्रोफेसर विद्यार्थी व शोधकर्ताओं के द्वारा (इमर्जिंग मल्टीडिसीप्लिनरी ट्रेंड्स एंड इन्नोवेशन इन एजुकेशन ग्लोबल पर्सपेक्टिव) थीम पर सभी ने एक से बढ़कर एक शोध प्रस्तुत किए जिसमें विदेशों से ऑनलाइन मोड के जरिए प्रेजेंटेशन की गई जिसका पूर्व वी.सी एनके तनेजा सहित सभी अतिथियों ने रिसर्च को पसंद करते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया वहीं वाइस चांसलर ने नवीनतम तकनीकी का शिक्षा में जोड़ने उसका शिक्षा के क्षेत्र में इस्तेमाल व महत्व को बताया महाविद्यालय की उप प्राचार्या कन्वीनर डा.पूनम नागर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिसमें अतिथियों को विशिष्ट सम्मान प्रतीक चिन्ह, पटका व पौधा भेंट किया गया। सेमिनार की ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी अर्चना शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से प्राचार्या डा.उर्मिला मोरल, डायरेक्टर सोनू यादव, चीफ प्रॉक्टर सुमित काकरान, कॉलेज डीन राजेश चौधरी के साथ सभी विभागाध्यक्ष व शिक्षक गणों ने अपना सहयोग दिया। जिसमें ऑनलाइन मीडिया व टेक्निकल का प्रसारण सुचारू रूप से योगेश कुमार, अमित कुमार राय व विवेक कुमार का रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...



No comments:
Post a Comment