मेरठ 12 जुलाई (CY न्यूज) दिल्ली रोड माधवपुरम स्थित एकता पार्क में खेलते वक्त 3 साल की वेदिका त्यागी चाइनीस मांझे की चपेट में आ गई। जिस वजह से बच्ची के गाल और कान के पीछे गहरे घाव हो गए। कान के पीछे जख्म इतना गहरा था कि कान कटने से बच गया। पूछे जाने पर वेदिका त्यागी के पिता अंकित त्यागी ने बताया कि उनकी बेटी दोपहर के समय घर के बाहर खेल रही थी। तभी वेदिका के रोने की आवाज सुनाई दी तब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो उनकी बेटी पूरी तरह चाइनीस मांझे में उलझी हुई थी और उसके कान और गाल से खून निकल रहा था। तभी उसे मांझे से निकालकर उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। अंकित त्यागी ने आक्रोश जताते हुए कहा कि मांझे के व्यापारी कुछ पैसे के फायदे के लिए चाइनीस मांझा बेच रहे हैं। उन्हें परवाह नहीं है कि इस चाइनीस मांझे से कितनों की जान जा सकती है। ओर अब तक इस वजह से बहुत लोगो की जान जा भी चुकी है परंतु उन्हें सिर्फ पैसे कमाने से मतलब है। वही अंकित त्यागी ने सभी लोगो से निवेदन किया है की पतंग के लिए चाइनीस मांझे का प्रयोग ना करें। इस वजह से बहुत से लोग घायल हो जाते हैं और बहुत लोगों की जान चली जाती है। कभी ना कभी आपके परिवार का व्यक्ति भी चाइनीस मांझे की चपेट में आ सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...


No comments:
Post a Comment