Sunday, 10 July 2022

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 75वें हफ्ते का हुआ आयोजन।

मेरठ 09 जुलाई (CY न्यूज) संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 75वें हफ्ते का आयोजन शनिवार सायं 5 बजे बच्चा पार्क चौराहे पर आयोजित किया गया।  आयोजन में गर्मी के मौसम के मद्देनजर शिकंजी का वितरण किया गया। इस अवसर पर संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अन्न सेवा के माध्यम से प्रसाद के रूप में अन्न उपलब्ध कराना है, उन्होंने कहा कि इस अन्न सेवा संकल्प का दायरा निरन्तर बढ़ रहा है और सहयोगियों के साथ से भिन्न-भिन्न जगहों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि आज का आयोजन सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित आस्था शर्मा के सहयोग से आयोजित किया गया। प्रशान्त कौशिक ने बताया कि 1 जनवरी 2021 को अन्न सेवा संकल्प का शुभारंभ किया गया था और ईश्वर की कृपा से तभी से इसका आयोजन प्रत्येक हफ्ते किया जा रहा है और आज का यह आयोजन लगातार 75वें हफ्ते का आयोजन रहा है। इस आयोजन में रिक्शाचालकों, भिक्षुको और राहगीरों को शिकंजी का वितरण कर उन्हें गर्मी में राहत देने का प्रयास किया गया। ‌इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि सामाजिक दायित्वों का हम सभी को निर्वहन करना चाहिए, सामाजिक कार्यों से ही व्यक्ति के अंदर बदलाव आता है और उसका व्यक्तित्व पूर्ण होता है। पंडित अश्वनी कौशिक ने कहा कि सेवा करने का भाव ही सर्वोत्तम भाव है, उन्होंने सभी को साधुवाद देते हुए अपना पूरा सहयोग इस संकल्प की सफलता के लिए देने की बात कही। शूटिंग प्रशिक्षक आदित्य शर्मा ने कहा कि अन्न सेवा का आयोजन एक सार्थक प्रयास है इसके माध्यम से मानव सेवा होती है। संस्था के सदस्य वत्सल कौशिक ने कहा कि यह एक पवित्र संकल्प है। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने कहा कि इस आयोजन पर ईश्वर का आशीर्वाद हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रेरणादायक है, उन्होंने कहा कि अन्न सेवा के माध्यम से अन्न, प्रसाद वितरण करना एक सार्थक और प्रेरक प्रसंग है। इस अवसर पर पंडित अश्वनी कौशिक, प्रशांत कौशिक, लक्ष्मी शर्मा, आदित्य शर्मा, वत्सल कौशिक भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...