मुस्लिम समाज ईद पर स्वच्छता का पैगाम दे।
मेरठ 09 जुलाई (CY न्यूज) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने मुस्लिम समाज के लोगों से ईद-उल-अजहा पर खुले में कुर्बानी ना करने की अपील की है, उन्होंने समाज के लोगों से स्वच्छता के साथ त्यौहार बनाने की अपील की। काजी शादाब ने कहा कि इस ईद पर मुस्लिम भाइयों को सभी धर्मों का एहतराम करते हुए कुर्बानी के बाद गंदगी को रास्तों व चौराहों पर नहीं फैलाना है और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से भी परहेज करना है। कुर्बानी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए तथा आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनाना चाहिए।

No comments:
Post a Comment