Thursday, 14 July 2022

कॉमर्स के छात्रों के लिये व्यावसायिक विज्ञापन निर्माण गतिविधि का आयोजन।

मेरठ 13 जुलाई (CY न्यूज) के.एल इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा ग्यारह के कॉमर्स के छात्रों के लिये बुधवार को व्यावसायिक विज्ञापन निर्माण गतिविधि का आयोजन कॉमर्स क्लब यंग टायकून द्वारा किया गया। दो चरणों में सम्पन्न हुई गतिविधि के अंतिम चरणों में पहुंची टीमों ने पी.पी.टी व अन्य माध्यमों द्वारा अपने उत्पादों की विशेषताओं को आकर्षित विज्ञापनों के रूप में प्रस्तुत किया। जिसमें कागज जंक्शन प्रा.की टीम ने गैर बायोडिग्रेडेबल सामग्री के स्थान पर कागज से उत्पाद बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान फिनेस वेंडर्स टीम ने चमड़े के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल सामग्री से बनी वस्तुओं को बनाकर विज्ञापित किया। तीसरा स्थान द ट्रेड मेकर्स टीम ने विविध सामग्रियों से फैशन स्टाइल पोशाक व आभूषण के विज्ञापन बनाकर प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में इन गतिविधियों के माध्यम ने छात्र टीमवर्क, नेतृत्व कौशल प्रस्तुतीकरण जैसे गुणों को सीखते है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...