Thursday, 14 July 2022

सात फेरे रेस्टोरेंट में हुई मेरठ टेंट डेकोरेटर्स हायर्स एसोसिएशन की बैठक।

मेरठ 13 जुलाई (CY न्यूज) मेरठ टेंट डेकोरेटर्स हायर्स एसोसिएशन की बैठक बुधवार को गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। 30 व 31 जुलाई 2022 को लखनऊ में होने वाले अधिवेशन में सभी टैंट व्यापारीसे निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंचे। पूरे भारत से 200 दुकान प्रदर्शनी में भाग ले रही हैं। उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन की ओर से सभी व्यवसाइयों के लिए रहने और खाने का प्रबंध रहेगा। इस प्रदर्शनी में लेटेस्ट मंडप व होटल इंडस्ट्री में इस्तेमाल आने वाले सजावट के सामान व विभिन्न प्रकार के कैटरिंग में काम आने वाले बर्तन प्लेट व डोंगे होंगे। इस मौके पर मेरठ टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री सुशील गर्ग, कोषाध्यक्ष अपार मेहरा, पवन अरोरा, एस पी रस्तोगी, संजय अग्रवाल, मुरली, प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...