मेरठ 02 जुलाई (CY न्यूज) 10 जुलाई को ईद उल अजहा का त्यौहार है ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह के साथ-साथ शहर की कई मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ते हैं शहर में बिजली पानी की व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने डीएम से मिलकर उनको एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया कि ईद उल अजहा का त्यौहार 3 दिन तक चलता है शहर के लोग अपने अपने घरों में जानवरों की कुर्बानियां करते हैं ऐसे में 3 दिन तक लगातार बिजली पानी व्यवस्था के साथ-साथ जर्जर सड़कों की मरम्मत तथा पुलिस व्यवस्था को लेकर डीएम से गुजारिश की। काजी शादाब ने बताया कि ईद के मुबारक मौके पर विशेषकर बाले मियां, इमली वाली मस्जिद ज़ैदी फार्म, आयशा मस्जिद सेक्टर 10, जाकिर कॉलोनी, श्याम नगर, हिमायू नगर, जमुना नगर, करीमनगरज़ आदि क्षेत्रों में ईद की नमाज अदा की जाती है इस दौरान सड़कों की दुरुस्त व्यवस्था व शहर में 3 दिनों तक लगातार बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए जहां पर लाइट खराब है वहां पर लाइटों की व्यवस्था की जाए। काजी शादाब ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि ईद उल अजहा मुस्लिमों का एक मुख्य त्यौहार है ऐसे में प्रशासन का सहयोग बिजली पानी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मिले तो ईद की मिठास दोगुनी हो जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment