Saturday, 2 July 2022

यूपी पुलिस का सिपाही बनकर खपा दिए बाजार में लाखों के नकली नोट।


मेरठ 02 जुलाई (CY न्यूज) पुलिस की वर्दी पहनकर शास्त्रीनगर समेत शहर के पॉश इलाके में नकली नोट की सप्लाई करने वाले एक बदमाश को मेडिकल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की वर्दी व नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में शास्त्रीनगर से प्रशांत निवासी सिवालखास जानी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके बैग से पुलिस की वर्दी और नकली नोटों की गड्डी मिली है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि गैंग में 4-5 लोग पुलिस की वर्दी पहनकर चलते है बाकी व्यापारियों को नकली नोट सप्लाई करते है। पोल खुलने पर जब पीड़ित पुलिस को सूचना देता है तभी पुलिस की वर्दी पहनकर इर्द-गिर्द खड़े गैंग के सदस्य मौके पर पहुंचते है और अपने साथी को लेकर चले जाते हैं। बाजार में कई व्यापारी इस गैंग के शिकार हो चुके हैं। नकली नोट चलाने के मामले में पकड़े न जाएं, इस डर से कई व्यापारियों ने तो पुलिस से शिकायत भी नहीं की। पुलिस का कहना है कि आरोपी से कई गड्डी मिली हैं। गड्डी में ऊपर-नीचे एक-एक 500-500 के नोट लगे हैं जबकि अंदर सफेद मोटे कागज गड्डी में लगाए हुए हैं। इस गैंग से जुड़े कई आरोपी अभी फरार है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...