नोएडा 01 जुलाई (CY न्यूज) अमेजन डॉट इन पर सुपर वैल्यू डेज के दौरान 7 जुलाई तक किराना उत्पादों पर बड़ी बचत के साथ उठाएं मानसून सीजन का आनंद। ग्रोसरी हाउस होल्ड उत्पादों, पैकेज्ड फूड्स, पर्सनल केयर और बेबी और पेट केयर प्रोडक्ट्स सहित तमाम चीजों पर पाएं 45 फीसदी तक का लाभ उपभोक्ता दावत, कैडबरी, फॉच्र्यून, टाटा, नेस्ले गॉदरेज और लोरियल सहित तमाम लोकप्रिय ब्रांड्स को एक सिंगल ऑनलाइन डेस्टिनेशन से आकर्षक कीमत और नवीनतम ऑफर्स पर सुविधाजनक डिलीवरी विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। मानसून की ठंडक को घर पर हॉट चॉकलेट की सिप के साथ दूर करें, क्योंकि अमेजन फ्रेश पर हम शीर्ष ब्रांड्स जैसे फेरेरो रोचर, क्वालिटी वॉल्स, नेस्ले किटकैट, कैडबरी, बॉर्नविले, हर्शीस आदि के साथ ग्रेट ऑफर्स और डील्स के साथ मना रहे हैं वर्ल्ड चॉकलेट डे। उपभोक्ता एस.बी.आई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ई.एम.आई का उपयोग कर न्यूनतम 2500 रुपए की खरीद पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट और 1 से 3 जुलाई 2022 तक 300 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा आई.सी.आई.सी.आई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स भी 4 से 7 जुलाई 2022 तक 2500 रुपए के न्यू्नतम खर्च पर मानसून सेविंग बोनांजा का फायदा उठा सकते हैं। प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन डॉट इन ने फ्री शिपिंग की शुरुआत की है, जिसके तहत 199 रुपए से ज्यादा कीमत के सभी ऑर्डर की फ्री डिलीवरी की जाएगी, प्राइम को आपके दैनिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो उपभोक्ता अभी तक प्राइम मेंबर्स नहीं बने हैं। वह अमेज़न डॉट इन/प्राइम पर 1499 रुपए प्रति वर्ष तीन महीने के लिए 459 रुपए या 179 रुपए प्रति माह पर प्राइम को ज्वॉइन कर सकते हैं और प्राइम वीडियो के साथ अवॉर्ड-विनिंग मूवीज और टीवी शो का अनलिमिटेड एक्सेस, प्राइम म्यू्जिक के साथ 7 करोड़ से ज्यादा गानों तक ऐड-फ्री अनलिमिटेड एक्सेस, प्राइम रीडिंग के साथ 1000 से ज्यादा बुक्स्, मैग्जीन और कॉमिक्स के फ्री रोटेटिंग सिलेक्शसन, गेमिंग विथ प्राइम के साथ फ्री इन-गेम कंटेंट और बेनेफिट का एक्सेस, न्यू प्रोडक्ट लॉन्च डील्स तक अर्ली एक्सेस जैसे तमाम प्राइम बेनेफिट्स के अलावा फ्री और फास्ट डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं। आइए यहां प्रतिभागी विक्रेताओं की ओर से पेश किए जाने वाले कुछ ऑफर्स पर डालते हैं, एक नजर सुपरसेवर ऑफर्स दावत सुपर बासमती 5 किग्रा दावत रोजाना सुपर मिड-प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन बासमती चावल है, क्योंकि इसका प्रत्येक दाना अच्छी तरह से चुना जाता है और अच्छी तरह से एज्ड किया जाता है। यह विशेष रूप से नियमित व्यंजनों की भीड़ में दैनिक खाना पकाने के लिए संसाधित किया जाता है और दैनिक उपयोग के लिए एकदम उपयुक्त है। दावत रोज़ाना एक मीठे स्वाद और चावल की बेहतरीन सुगंध का वादा करता है। अमेज़न डॉट इनपर लगभग 604 रुपए में ये उपलब्ध है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment