Saturday, 2 July 2022

वेंक्टेश्वरा में ’’चिकित्सक दिवस’’ पर ’’सम्मान समारोह’’ एवं ’’चिकित्सा सेवा शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

चिकित्सको का दर्जा भगवान के बराबर होता है: डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।


मेरठ 01 जुलाई (CY न्यूज) चिकित्सक दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरूद्ध दिन रात मानवता की सेवा मे लगे 250 से अधिक चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति डा.पी.के भारती एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन.के कालिया, डीन डा.संजीव भट् ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।चिकित्सक सम्मान समारोह’’ को सम्बोधित करते हुए वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि हजारो आपदाओ एवं वैश्विक स्वास्थय संकटो समेत कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात डयूटी करने वाले डॉक्टर्स ने यह सही साबित कर दिखाया कि आखिर क्यूं उन्हे ’’भगवान का दर्जा’’ दिया जाता है। इस अवसर पर कुलपति डा.पी.के भारती, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे, डा.ईकराम ईलाही, डा.अतुल वर्मा, डा.ए.एस ठाकुर, डा.रजनी अग्रवाल, डा.दीपक अग्रवाल, डा.प्रियंका, डा.सुभाष मिश्रा, डा.शिवम अग्रवाल, डा.मोनिका देशववाल, डा.राजीव रंजन, डा.रोहन त्यागी, मेरठ परिसर से डा.प्रभात श्रीवास्तव, डा.प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, अरूण कुमार, मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...