Friday, 1 July 2022

मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन ने आई.एम.ए हॉल में मनाया डाक्टर्स डे।


मेरठ 30 जून (CY न्यूज) मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉक्टर दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को आई.एम.ए के सम्मेलन सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में डा.आर.सी गुप्ता प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज मेरठ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। डा.शिशिर जैन, डा.रेनू भगत आई.एम.ए एवं डा.अनुपम सिरोही सचिव आई.एम.ए विशिष्ट आई.एम.ए यू.पी स्टेट की ओर से अतिथि रहे। डा.विकास सेठ द्वारा अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष डा.संदीप जैन ने सभी का स्वागत किया एवं बताया कि डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन डॉक्टर बी.सी राय के जन्म दिवस के रूप में एक महान चिकित्सक को श्रद्धांजलि देने के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में एम.एस.एम.ए 10 वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया। निम्नलिखित डॉक्टरों को सम्मानित किया गया डा.गौरव दीक्षित, डा.शिवानी दीक्षित, डा.संदीप जैन, डा.मंजीत सिंह, डा.जी.सी खोकर, डा.अमित शर्मा, डा.दीपक अग्रवाल, डा.सारिका अग्रवाल, डा.अजय गुप्ता, डा.अभे अभय इन सभी चिकित्सकों ने सम्मान को स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया एवं रोगियों के इलाज के लिए कुछ यादगार पलों को साझा किया। डा.आर.सी गुप्ता ने सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए चिकित्सकों को समाज के लिए आपने दायित्व के बारे में सभी चिकित्सकों का मार्गदर्शन किया एवं सभी को सही राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। डा.रेनू भगत, डा.अनुपम सिरोही, डा.शिशिर जैन द्वारा अपने विचार रखे गए। इस कार्यक्रम के संचालक डा.शिखा सेठ,  डा.दीपना गुप्ता रही। अंत में डा.विकास सेठ ने धन्यवाद करते हुए डा.बी.सी राय के जन्मदिन पर प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं सभी को पारिवारिक रात्रि भोजन के लिए आमंत्रित किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...