Wednesday, 13 July 2022

वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन।

अपने कर्तव्यों का सत्य और निष्ठा से पालन करे: डा.अंजुल गिरि, चेयरपर्सन।

मेरठ 12 जुलाई (CY न्यूज) दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में मंगलवार को विद्यालय के प्रांगण में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि एवं प्रधानाचार्या संजया वालिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के साथ-साथ छात्र कांउसिल के सदस्यों का गठन किया गया। जिसमें हेड गर्ल शगुन कक्षा नौवी तथा शौर्य, हेड बॉय यर्थात कक्षा दसवी तथा सानवी, वाइस हेड बॉय लखन कक्षा नौवी, वाइज हेड गर्ल कनिष्का और चारों सदनों के कैप्टन के रूप में कृष्णा, शौर्य, शिवम और अभिनव का चयन किया गया। इसके अलावा स्पोर्टस कैप्टन विराट चौधरी कक्षा दसवी, डिसिप्लिन इन्चार्ज सुशांत सिंह कक्षा नौवी तथा कल्चरल हेड रूपांश को चुना गया। सभी छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्य और निष्ठा के साथ पालन करेंगे। कक्षा पिरी नर्सरी से कक्षा दसवी तक के कक्षा प्रतिनिधि एवं प्रिफेक्ट को भी बैचिज पहना कर अंलकृत किया गया। स्कूल की चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि जी ने चुने गए सभी बच्चों को अपने आर्शिवचन दिए तथा उन्होने सभी बच्चों को प्रेरणा दी कि अधिकारों का प्रयोग करने से पहने अपने कर्तव्यों का पालन करना सीखना चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर चारू ठुटेजा, प्रीति बंसल, शैली तिवारी, रीटा शर्मा व समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...