मेरठ 12 जुलाई (CY न्यूज) कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ सहित मंडल के जिलों में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब, बियर, देशी शराब की दुकानें आगामी 16 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगी। इसके लिए मेरठ आबकारी अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली शराब,भांग और मॉडल शॉप बंद रहेंगे। आगामी 16 जुलाई से 26 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी प्रकार की शराब और भांग की दुकानें और मॉडल शॉप बंद रहेंगे। मेरठ में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी प्रकार की अंग्रेजी शराब की दुकान, देशी शराब की दुकान, भांग की दुकानों के अलावा मॉडल शॉप इत्यादी बंद रहेंगे। जारी निर्देश के अनुसार जिन मार्गो से कांवड़ यात्रा गुजरेगी उन मार्गों पर स्थित सभी प्रकार की शराब की दुकानें बंद करने के आदेश 16 जुलाई से 26 जुलाई तक के लिए दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली जिले की शराब, देसी शराब, बीयर और भांग की दुकानों के अलावा मॉडल शॉप और बार 26 जुलाई तक के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। मेरठ में हापुड़ रोड, नेशनल हाईवे 58 के अलावा बागपत रोड की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं उप आबकारी आयुक्त ने बताया कि मंडल के सभी छह जिलों के आबकारी अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शराब की दुकान बंद होने के दौरान शराब की तस्करी ना हो इसके लिए भी अलग से आबकारी प्रवर्तन दल को गश्त करने और सतर्क रहने निर्देश दिए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment