Friday, 1 July 2022

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक बहिष्कार करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम।

मेरठ 30 जून (CY न्यूज) पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा सूरजकुंड स्थित साईं मंदिर पर सिंगल यूज प्लास्टिक बहिष्कार करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक द्वारा निर्मित सभी वस्तुएं प्रतिबंधित कर दी गई है। सिंगल यूज प्लास्टिक द्वारा निर्मित कटलरी, थर्माकोल, पॉलिथीन आदि का प्रयोग ना करें। इस अवसर पर कपड़े के थैली भी वितरित किए गए। आचार्य इंद्रमणि सुरेंद्र आचार्य ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। नवीन अग्रवाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग के कारण वातावरण प्रदूषित होता है। प्रदूषण हमारी सेहत के लिए हानिकारक है। इस मौके पर आयुष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, आचार्य चंदन सहित बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में आये श्रद्धालु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...