Sunday, 10 July 2022

ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने पौधारोपण की मुहिम जारी, ईस्टर्न कचहरी रोड पर किया पौधारोपण।

मेरठ 10 जुलाई (CY न्यूज) ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने पौधारोपण की मुहिम को जारी रखते हुए ईस्टर्न कचहरी रोड पर कचहरी गेट के सामने स्तिथ अंबेडकर पार्क मे पौधरोपण किया। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने कहा कि ईद के पावन अवसर पर  संस्था सदस्यों ने पौधारोपण कर समाज मे सौहार्द की भावना का संदेश दिया। प्रकृति भी हमारे समाज की तरह विविधता में एकता का प्रतीक हैं। आज के मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद प्रन्नजीत ने अपने क्षेत्र में सभी पौधों को संरक्षित करने व पाने देने का आश्वासन दिया। विपुल सिंघल ने बताया कि संस्था पौधरोपण के साथ उनकी देखभाल और रख-रखाव की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं। वहां से गुज़र रहे राहगीरों से त्याहारों पर पौधारोपण करने की अपील की ताकि भविष्य में लोग एक अच्छे वातावरण में शुद्ध हवा में सांस ले सके। इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पार्षद प्रसन्नजीत गौतम, ग्लोबल सोशल कनेक्ट से ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, उदित चौधरी, आर्यन गोयल, रुद्राक्ष चौधरी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...