Tuesday, 12 July 2022

ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने मेरठ कॉलेज शताब्दी द्वार के निकट किया पौधरोपण।

मेरठ 11 जुलाई (CY न्यूज) ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने मेरठ कॉलेज शताब्दी द्वार के निकट पौधरोपण किया। मेरठ कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों ने भी संस्था के साथ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया। फलदार व करन्ज पापड़ी के पौधे लगाए गए। पौधरोपण के बाद अभी तक जितने भी पौधे संस्था द्वारा लगाए गए हैं उनको पानी देकर उनका निरीक्षण भी किया गया। पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने कहा कि वृक्षों का मानव जीवन व पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। समाज के सभी वर्ग से अपने घर, गांवों, पंचायतों में पौधरोपण करने का संदेह दिया गया। कोऑर्डिनेटर उदित चौधरी ने कहा कि पौधरोपण केवल वन विभाग का ही कार्य नहीं है। यह हम सभी का दायित्व है कि पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। आज के पर्यावरण मित्र रहे ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, उदित चौधरी, आर्यन गोयल, कुशाग्र चौधरी तथा मेरठ कॉलेज के विभिन्न पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले छात्र मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...