Tuesday, 16 August 2022

बिना रुके 150 कि.मी दौड़कर हरिद्वार जल लेने पंहुचा माधव पुरम का युवक।

मेरठ 16 अगस्त (CY न्यूज) दिल्ली रोड स्थित माधव पुरम मे रहने वाले ध्रुव ने 150 कि.मी बिना रुके दौड़कर हरिद्वार जल लेने पंहुचा। वापस आने पर माधव पुरम वार्ड 48 कि पार्षद शिखा सिंघल व अरविन्द सिंघल और माधव पुरम निवासियों ने ध्रुव का जोरदार स्वागत किया। वही पार्षद शिखा सिंघल और अरविन्द सिंघल बताया कि हमें और माधव पुरम निवासियों को ध्रुव पर गर्व है कि 150 कि.मी दूर हरिद्वार बिना रुके दौड़कर जल लेना पंहुचा। ऐसा कार्य बहुत कम युवा ही कर पाते है इससे कार्यों के लिए हिम्मत और लगन चाहिए जो कि ध्रुव मे थी। पार्षद शिखा सिंघल और अरविन्द सिंघल ने बताया कि जहाँ एक तरफ ध्रुव ने ये कार्य कर के माधव पुरम का नाम रोशन किया है वही दूसरी तरफ माधव पुरम निवासी प्रियंका गोस्वामी ने ओलम्पिक मे पदक जीत कर माधव पुरम और मेरठ का नाम पूरी दुनिया मे रोशन किया है हमें दोनों पर गर्व है। स्वागत करने वालों में वार्ड 48 कि पार्षद शिखा सिंघल, अरविन्द सिंघल, नीटू शर्मा, अरुण तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...