जनपद में कोविड के मामले घट रहे हैं लेकिन तैयारियों को लेकर सजग है स्वास्थ्य विभाग: सी.एम.ओ।
सी.एम.ओ ने बताया:
शासन के निर्देश पर सभी चिकित्सकीय इकाइयों को मॉकड्रिल के संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी ऑक्सीजन प्लांट युक्त इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि समय-समय पर ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय रखें ताकि जरूरत पड़ने पर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। ओ.पी.डी में आने वाले रोगियों को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में अवश्य बताएं और चिकित्सकीय इकाइयों पर भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक रूप से करते रहें। बचाव उपचार से सदैव बेहतर होता है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन बरसात के मौसम में होने वाले दूसरे संक्रामक रोगों से भी बचाव करने में मददगार साबित होता है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा.अशोक तालियान ने बताया अगस्त माह के दौरान अब तक 27727 कोविड नमूने लिए गए हैं जबकि 633 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वर्तमान में जिले में 143 एक्टिव केस हैं, जिसमें 131 होम आइसोलेशन में है। 12 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
For Advertisement, Please Contact 7409222829

No comments:
Post a Comment