मेरठ 18 अगस्त (CY न्यूज) बी.आई.टी ग्लोबल स्कूल मेरठ में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी भव्यता से आयोजित किया गया। इस उत्सव में सर्वप्रथम प्रबंधक समिति ने शिक्षकों के साथ कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय चैयरमैन राकेश अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक तन्मय अग्रवाल, विद्यालय एम.डी सुमन अग्रवाल, विद्यालय ट्रस्टी माला अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, विद्यालय उप प्रधानाचार्य रुपल रस्तोगी, विद्यालय एकेडमी प्रमुख सुनील शर्मा, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यालय के साथ सभी छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुन्दर श्रीकृष्ण के भजन द्वारा हुआ, जिसमें पूरे विद्यालय को कृष्णमय बना दिया। इसके बाद अदिशी ने भाषण के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को बताया। इसके बाद छात्रों द्वारा गायन व नृत्य के द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के किंडरगार्डन के छोटे-छोटे बच्चो ने कृष्ण की प्रिय वस्तु बांसुरी को सजाकर इस समारोह का मुख्य आर्कषण श्री कृष्ण की ही तरह माखन से भरी मटकी को फोड़ना जिसमें छोटे बड़े सभी बच्चे सम्मिलित थे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अनेक भजन एवं कृष्ण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए भाषण द्वारा यह कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम की प्रबंधक समिति ने बहुत सराहना करते हुए सभी शिक्षक को एवं छात्रों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं।
For Advertisement, Please contact 7409222829

No comments:
Post a Comment