मेरठ 18 अगस्त (CY न्यूज) गुरूवार को ब्रह्मपुरी स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्हों ने राधा-कृष्ण के गानों पर किया। डांस से दर्शकों को झूमने के लिये मजबूर कर दिया। इस स्कूल के संस्थापक संजय शर्मा व प्रधानाचार्य सारंग शर्मा ने कृष्ण जन्म से संबंधित बातों को नन्हे-मुन्ने बच्चों को बताया कि हम सबको अपने त्योहारों को बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए। बच्चे राधा.कृष्ण नन्द बाबाए ग्वाल-बालों के स्वरूप में दर्शकों का मनमोह लिया। इस दौरान बच्चों ने राधा- कृष्ण की बाल लीलाओं से सम्बन्धित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उनकी प्रस्तुतियों ने सभी को मुग्ध कर दिया। सभी शिक्षकों का कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा।
For Advertisement, Please contact 7409222829
No comments:
Post a Comment