Thursday, 18 August 2022

बेहतर रिजल्ट देने पर एम.पी.जी.एस की शिक्षिकाओं को राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने किया सम्मानित।


मेरठ 18 अगस्त (CY न्यूज) गुरूवार को एम.पी.जी.एस शास्त्री नगर स्थित स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने एम.पी.जी.एस की शिक्षकों को चेक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मी कांत वाजपेयी, निदेशक कुसुम शास्त्री, विक्रमजीत शास्त्री, प्रधानाचार्य सपना आहूजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर डा.लक्षमी कांत वाजपेयी ने कहा कि शिक्षक किसी भी विद्यार्थी आगे बढाने के प्रथम कडी है। उन्हेाने स्कूल का बेहतर रिजल्ट देने के शिक्षकों की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने बेहतर रिजल्ट देने वाली कुसुम दूबे, मोनिका त्यागी, गीता पांडे, मीना सहगल, मिलन राजीव, रीटा बोस, जुफिसा, मोनिका खरे, करूणा बिश्नोई आदि का चेक देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन विभा गुप्ता ने किया।

For Advertisement, Please contact 7409222829


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...