Tuesday, 16 August 2022

आजादी के 75वे महोत्सव के उपलक्ष मे खेला फुटबॉल मैच।

मेरठ 15 अगस्त (CY न्यूज ) 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75वे महोत्सव के उपलक्ष में सेंट मेरेज एकेडमी स्कूल मेरठ कैंट में ध्वजारोहण के उपरांत फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच स्कूल टीम तथा पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के सदस्यों के बीच खेला गया। स्कूल टीम के कप्तान युवराज सिंह तथा गोलकीपर सक्षम राठौर के साथ पार्थ जैन, गोविंद कृष्णा, सिद्धांत, परम सिंह, युवराज कालरा ,नमन, आदित्य भास्कर, विराट, शौर्य त्यागी, प्रखर, अपूर्व ,सक्षम , वंदित, चैतन्य, एलेक्स जॉन रहे तथा पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के कप्तान अजय वर्मा गोलकीपर ऐनुद्दीन शाह रहे। इस मैच को एक्समा ने 3 गोल दागते हुए 3-1 से जीता। एक्समा की ओर से रविंद्र सिंह, अर्जन चावला, सौरभ शर्मा ने गोल किये ताथा स्कूल की ओर से युवराज कालरा ने पेनल्टी शूट आउट से गोल किया। स्कूल टीम के सक्षम राठौर को बेस्ट गोलकीपर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन वुमन कमेटी तथा कंपटीशन कमेटी की सदस्या ऋचा सिंह द्वारा इंडिविजुअल स्कूल टीम को रनर अप ट्रॉफी दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य रेव.ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन द्वारा इंडिविजुअल एक्समा टीम को जीत की ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर रेव.ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन एवं रेव.ब्रदर डेनिस जोसेफ को स्मृति चिन्ह देकर एक्समा द्वारा सम्मानित किया गया। एक्समा द्वारा साहिल महाजन तथा 1998  बैच के सदस्यो को इवेंट ऑर्गेनाइज कराने के लिए सम्मानित किया गया तथा 1997 सिल्वर जुबली बैच द्वारा किये गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर एक्समा एसोसिएशन के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, पूर्व अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, अजय वर्मा, अजय एंथनी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...