मेरठ 15 अगस्त (CY न्यूज) आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जिला कार्यालय व वार्ड 55 के प्रभारी आबिद, वार्ड 75 प्रभारी सलीम मंसूरी के वार्ड में साथियों के साथ जाकर ध्वजारोहण किया। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीदे आजम भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस, लाला लाजपत राय, दुर्गा भाभी, रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं व अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत देकर हमें आजादी दिलाई। हमें याद रखना चाहिए ये आजादी बड़े संघर्षों से मिली है इसलिए हम ऋणी है उन महान बलिदानियो के जिन्होंने इस आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उनकी शहादत को नमन। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने प्रतिज्ञा ली कि तिरंगे के नीचे खड़े हर बच्चे को शानदार शिक्षा, हर नागरिक को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं, सभी को बराबरी का अधिकार और सम्मान देंगे, अपने हर काम से इस तिरंगे की शान बढ़ाएंगे, समाज में आपसी भाईचारा कायम करेंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, सिवालखास विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, सरधना विधानसभा अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष माइनॉरिटी विंग गुरमिन्दर सिंह, प्रदेश सचिव माइनॉरिटी विंग उमर हबीब, जिला महासचिव जी.एस राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष देशवीर सिंह, करण अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला सचिव तिरकत पवार, एडवोकेट अनिल सुरानिया, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जूही त्यागी, यूथ प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तेजस चौहान, अनिल दुआ, आयूब कस्सार, अमित बागड़ी, वार्ड 88 प्रभारी शहजाद सैफी आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment