Thursday, 18 August 2022

ब्राह्मण समाज संगठन मेरठ युवक-युवती परिचय सम्मेलन की अंतिम पंजीकरण कि तारीख घोषित।


मेरठ 17 अगस्त (CY न्यूज) 09 अक्टूबर को दिल्ली रोड स्थित जैनिस पैलेस मंडप में होने वाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन ने पंजीकरण कि अंतिम तारीख 10 सितंबर घोषित कर दी गई है। ब्राह्मण समाज संगठन मेरठ  के अध्यक्ष ओमवीर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है मेरठ में हर जगह और जिस क्षेत्र में हमारे पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित हैं उन जगह परिचय सम्मेलन के फ्लेक्स लगा दिए गए हैं जिससे ब्राह्मणों को सम्मेलन की पूर्ण जानकारी मिल सके। ब्राह्मण समाज संगठन मेरठ के महामंत्री देव शर्मा ने बताया कि अब तक हर जिले कुल मिलाकर 100 से अधिक परिचय सम्मेलन के लिए युवक-युवतियों के पंजीकरण हो चुके है। और अभी अंतिम तारीख दूर है पंजीकरण किए जाएंगे। वही महामंत्री देव शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने वालों को पद अधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया जाता है। देव शर्मा ने बताया कि अगर आपके क्षेत्र में हमारी संस्था का कोई भी पदाधिकारी या सदस्य मौजूद नहीं है तो 9833234173 इस नंबर पर संपर्क करके ब्राह्मण समाज संगठन मेरठ  युवक युवती परिचय सम्मेलन मे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं इसके लिए आपको इस नंबर पर अपना बायोडाटा भेजना होगा और 250/- पेटीएम द्वारा ट्रांसफर करके स्क्रीनशॉट भी भेजना होगा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...