Wednesday, 24 August 2022

श्री कृष्ण की छठी में पहुंचे एम.एल.सी डा.धर्मेंद्र भारद्वाज के भाई संजीव भारद्वाज।

मेरठ 24 अगस्त (CY न्यूज) बुधवार को गेझा गांव के मंदिर परिसर में श्री कृष्णा की छठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एम.एल.सी धर्मेंद्र भारद्वाज को आना था। किसी कारण वंश वह नहीं आए और उनके बड़े भाई संजीव भारद्वाज पहुंचे। संजीव भारद्वाज को पहुंचने पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनवार कुरेशी व शकील रजा ने बुके देकर उनका स्वागत किया। संजीव भारद्वाज ने मंदिर परिसर के लिए बड़ी फोग लाइट देने की घोषणा की। मंडल अध्यक्ष विनोद जिंदल ने सभी मुख्य अतिथियों को बाबा गुरु गोरखनाथ की तस्वीर देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत योगेंद्र, विनोद जिंदल, मंडल अध्यक्ष अनवार कुरेशी, शकील रजा, जिला महामंत्री बजरंगी, नेता हनीफ फुरकान नगला, मुदस्सिर चौहान, अनस और क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...