Thursday, 18 August 2022

फर्जी डा.साक्षी गौतम अब उतर आई गुंडागर्दी पर डरा धमका कर करना चाह रही है अपना पक्ष मजबूत।




मेरठ 18 अगस्त (CY न्यूज)फर्जी डा.साक्षी गौतम जिसके ऊपर सी.एम.ओ सेल द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था व अपने संस्था के काम में भी फर्जी पाई गई थी। बुधवार देर शाम समाजसेवी तान्या वर्मा के आवास पर अपनी स्कूटी से आई और निवास की तस्वीरें लेकर व धमकी भरा कागज घर के अंदर फेक कर चली गई। कागज पर लिखा था "अंजाम बुरा होगा केस से पीछे हट जा। मुझे सब पता है"।

पूरी वारदात सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो गई है जिस पर तत्काल तानिया वर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी व अपने और आपने परिवार को जान-माल का खतरा बताते हुए जिलाधिकारी को पूरी घट से अवगत कराया एवं सुरक्षा मांगी। तान्या वर्मा का कहना है कि कुछ समय पहले तानिया वर्मा के साथियों द्वारा साक्षी की फर्जी डिग्री व उसकी संस्था के अंदर लोगों के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर संस्था के पदाधिकारी बनाने का प्रकरण में साक्षी और उसके साथी मनजीत चौधरी के खिलाफ शिकायत पत्र संबंधित अधिकारी को दिया गया था। इसी के संबंध में इसने केस वापस लेने के लिए मेरे साथियों को भी डराया था और अब मेरे को डराया जा रहा है।

For Advertisement, Please contact 7409222829





No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...