Thursday, 18 August 2022

एक्सप्रेस वे पर मौत का मंजर।




मेरठ 18 अगस्त (CY न्यूज) मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर गुरूवार की दोपहर गाजियाबाद से छह किलोमीटर पहले चारों ओर मौत का मंजर नजर आ रहा था। इको में सवार संभवत एक ही परिवार के तीन लोगों के शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे। वहां सैकड़ों की भीड़ जमा थी। इको गाड़ी हरियाणा नंबर थी। कुल चार लोग इको में सवार थे। हालांकि इनमें शामिल एक बच्ची जिसकी हालत बेहद नाजुक बतायी गयी है को अस्पताल में भर्ती कराया है। आसपास खड़े लोगों ने जानकारी दी कइ इको गाड़ी काफी स्पीड से आ रही थी, माना जा रहा है कि मेरठ से गाजियाबाद की ओर मार्ग पर करीब छह किलोमीटर पहले यह इको सड़क पर खड़े किसी ट्रक जैसे भारी वाहन से टकरायी है। भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि इको का इंजन टक्कर से पिछली सीट में जा घसा। मौके पर एक महिला, एक बच्ची व चालक समेत दो के शव पड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए हैं। हासदे का शिकार हुए मृतकों के परिजनों से संपर्क का प्रयास पुलिस कर रही है। शव देखकर कई लोगों की हालात भी वहां खराब होने लगी। घबराए लोगों में  चींख ओ पुकार मची थी।

For Advertisement, Please Contact 7409222829



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...