नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी पोषण की “खुराक”।
नियमित टीकाकरण सत्रों में एक माह तक पिलाया जाएगा विटामिन-ए।
गाजियाबाद 03 अगस्त (CY न्यूज) जिले में बुधवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू हो गया। इस विशेष माह के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। डासना ब्लॉक के इंद्रगढ़ी गांव स्थित पंचायत घर से मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक (सी.डी.ओ) ने पोषण माह का फीता काटकर और बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सी.डी.ओ ने कहा-संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जरूरी है कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी हो, इसके लिए नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को हर वर्ष दो बार बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान विटामिन-ए की खुराक दी जाती है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि अपने बच्चों को नजदीकी नियमित टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर विटामिन-ए की खुराक पिलवाएं। यह बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.ओ) डा.भवतोष शंखधर ने बताया-विटामिन-ए घुलनशील होता है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। आंखों और त्वचा के लिए यह बहुत जरूरी है। विटामिन-ए बच्चों को कुपोषण से बचाता है। इस विटामिन की कमी उन बच्चों में अधिक पाई जाती है जिन बच्चों को मां का दूध नहीं मिलता, या कम मिलता है। इसलिए बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान स्तनपान को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर स्तनपान को लेकर काउंसलिंग की जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डी.आई.ओ) डा.नीरज अग्रवाल ने बताया आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीकाकरण (आर.आई) केंद्र तक लाएंगी और ए.एन.एम बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाएंगी। नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की एक एम.एल और एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो एम.एल की खुराक दी जाएगी। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर डासना सी.एच.सी प्रभारी डा.भारत भूषण, यूनिसेफ के जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शादाब, डासना ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शहजाद, ग्राम प्रधान रीना रानी, ग्राम सचिव अमित पांडेय और ए.एन.एम अंजलि व सीमा मौजूद रहीं। इंद्रगढ़ी से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ करने के बाद सी.एम.ओ डा.भवतोष शंखधर डासना सी.एच.सी पहुंचे, जहां उन्होंने पोषण माह का शुभारंभ करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया।

No comments:
Post a Comment