Sunday, 28 August 2022

रविवार को खेला गया पावर हीटर व प्रदीप एकादश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) पंचवटी स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रविवार को पावर हीटर व प्रदीप एकादश के बीच खेला गया। पावर हीटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवरो में सभी विकेट खोकर 114 रनो का लक्ष्य दिया। सुमित 17 शशांक, दीप 15 व अमित ने 12 रन बनाए। प्रदीप एकादश के गेंदबाज सूरज, आयुष, इरफान ने 2-2 व प्रवीण मन्नू सनी ने 1-1 विकेट लिया। प्रदीप एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.2 ओवरों में 8 खोकर बड़ी रोमांचक जीत दर्ज की। मोहित 25, मैनपाल 22 व प्रवीण ने जीत में 22 रनों का अहम योगदान दिया। पावर हिटर के गेंदबाज सुमित दो, मदन, अमित, रिंकू, आशीष व नागेंद्र ने 1-1विकेट लिया। प्रदीप एकादश ने यह मैच दो विकेट से जीत। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सूरज व बेस्ट बॉलर सुमित को अतिल राणा, मैनपाल, उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजक उमेश वर्मा ने बताया कि यह मैच द्वितीय ग्रुप का प्रथम मैच खेला गया था। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...