Wednesday, 3 August 2022

मेडिकल कॉलेज मेरठ में हुयी पहली बार ओपन हार्ट ए.एस.डी रिपेयर सर्जरी।

मेरठ 03 अगस्त (CY न्यूज) लाजपत  राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के पी.एम.एस.एस.वाई ब्लॉक स्थिति कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग ने पहली बार सफल ओपन हार्ट ए.एस.डी रिपेयर सर्जरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा.वी.डी पाण्डेय ने बताया कि कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डा.रोहित कुमार चौहान व उनकी टीम के डा.सुभाष दहिया ने शिवा रानी नाम की 39 वर्षीय निवासी लोहिया नगर का सफल ऑपरेशन करने मेडिकल कॉलेज को नया आयाम दिया है। यह ऑपरेशन कुल 4 घंटे तक चला। डा.रोहित ने बताया कि शिवा रानी के दोनों एट्रियम आपस मे जुड़े हुए थे जिससे उनका शुद्ध एवम अशुद्ध रक्त आपस में मिश्रित हो रहे थे। उनका ऑपरेशन कर दिया गया है अब उनको 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में पोस्ट ऑपरेटिव सघन चिकित्सा केंद्र में रखा गया है तथा उनकी स्थिति स्थिर है। प्रधानाचार्य डा.आर.सी गुप्ता ने डा.रोहित और उनकी पूरी टीम के डॉक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...