बौधिक सम्पत्ति के अधिकार के पेटेन्ट का वैधानिक संरक्षण ही देश की अमूल्य संपदा है: डा.सुधीर गिरी-समूह चेयरमैन वैंक्टेश्वरा ग्रुप।
मेरठ 03 (CY न्यूज) राजीव गांधी नेशनल इन्स्टीटयूट ऑफ इन्टेलेक्च्यूअल प्रोपर्टी मैनेजमैन्ट और वेंक्टेश्वरा गु्रप ऑफ इंस्टीटयूशन, मेरठ के संयुक्त तत्वाधान मेंं आनलाईन कार्यशाला (’’इन्टेलेक्च्यूअल प्रोपर्टी राइटस एण्ड पेटेन्टस एण्ड डिजाईन फिलिंग’’) का सफल आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारम्भ वैंकटेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, वी.जी.आई कैम्पस निदेशक डा.प्रताप सिंह, कुलसचिव डा.रवि शंकर, निदेशक-शिक्षा डा.बी.सी दुबे एवं प्राचार्य डा.संजय तिवारी के संरक्षण में किया गया। कार्यशाला की मुख्य वक्ता रही मिस पूजा विशाल मौलिकर के द्वारा मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसमें प्रोपर्टी राईटस एवं पेटेंट डिजाईन को लेकर उन्होने विस्तार से इसकी व्याख्या करते हुए इसके प्रयोग के विषय में अवगत कराया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी एवं कुलपति डा.पी.के भारती ने शुभकामनाऐं दी। प्राचार्य डा.संजय तिवारी ने कार्यशाला में पेटेन्ट की समय सीमा पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में उसकी उपयोगिता पर व्याख्यान दिया। राष्ट्रीय कार्यशाला में भारत के विभिन्न प्रदेशों से 115 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। निदेशक-शिक्षा डा.बी.सी दुबे ने कार्यशाला के सफल्तापूवर्क समापन के लिए मिस पूजा विशाल मौलिकर एवं वर्कसाप को-आर्डिनेटर डा.पंकज कुमार सहित शिक्षा विभाग के सभी आचार्यों पूजा शर्मा, शर्मिला सोलंकी, प्रीति त्यागी, विदिशा चौधरी, प्रणव शर्मा एवं अरून शर्मा, गिरीश आजाद सहित कैम्पस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनके योगदान से राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया जा सका। अन्त में कैम्पस निदेशक डा.प्रताप सिंह के द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाऐ देते हुए कार्यशाला का समापन किया।

No comments:
Post a Comment