Sunday, 28 August 2022

कंकरखेड़ा पुलिस ने पकड़े तीन गांजा तस्कर।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार कि जनपद मेरठ पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री, तस्करी पर पूर्ण अँकुश लगाये जाने हेतु जारी सख्त आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी दौराला जनपद मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी कंकरखेडा के नेतृत्व में शनिवार को उ.नि सतीश कुमार व उनकी टीम द्वारा सरधना फ्लाईओवर डिवाईडर के पास से तीन गांजा तस्कर 1.यशदान पुत्र एहसान निवासी कस्वा लावड थाना इंचौली जनपद मेरठ, 2 नाजिम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बलौनी जनपद बागपत, 3. ताजिम पुत्र साजिद निवासी कस्वा लाबड थाना इंचौली जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से तीन किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...