मेरठ 30 अगस्त (CY न्यूज) मेरठ मंडप एसोसिएशन मेरठ का प्रतिनिधिमंडल महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में व मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में होटल, मंडप, रेस्टोरेंट द्वारा कूड़े का निस्तारण किये जाने के संबंध में दिए गए नोटिस को लेकर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ अमित पाल शर्मा से नगर निगम कार्यालय पर मिला। संज्ञान में लाया गया कि नगर निगम द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2022 को अधिकांश मंडप, होटल व रेस्टोरेंट स्वामियों को अपशिष्ट प्रबंध अधिनियम 2016 के तहत वह संस्थाएं जो ठोस अपशिष्ट उत्सर्जक किसी भी रूप में 100 किलोग्राम प्रतिदिन कचरे का उत्सर्जन करते हैं उन्हें कूड़े का निस्तारण ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 के अनुसार करने के लिए कहा गया था। इसी संदर्भ में एक पत्र अगस्त 2022 में सभी मंडप, होटल व रेस्टोरेंट स्वामियों को पुन: भेजा गया है। संज्ञान में लाया गया कि नगर निगम द्वारा दिए गए 14 फरवरी 2022 के पत्र का संज्ञान लेते हुए मेरठ मंडप एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य तत्कालीन नगर आयुक्त मनीष बंसल से नगर निगम कार्यालय में 8 अप्रैल 2022 को मिले थे। अवगत कराया गया कि मेरठ में किसी भी रेस्टोरेंट मंडप अथवा होटल में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होता है। किसी भी मंडप में प्रतिदिन 5 से 10 किलो से ज्यादा बचा खाना अथवा फल सब्जियों के छिलके नहीं निकलते हैं। फल व सब्जियों का बचा हुआ छिलका गायों के चारे के रूप में काम आता है, जिसको गाय पालक ले जाते हैं। पार्टी के उपरांत प्लेटों से बचा हुआ खाना व अन्य भोजन एकत्रित कर सूअर का पालन करने वाले सफाई कर्मचारी अपने साथ ले जाते हैं। किसी भी प्रकार का गीला व सूखा कूड़ा मण्डप, होटल अथवा रेस्टोरेंट द्वारा बाहर नहीं फेंका जाता है। नगर निगम द्वारा समाचार पत्रों में हाल ही में प्रकाशित किया गया था कि सभी होटल मंडप रेस्टोरेंट पर 500 प्रति माह की दर से कूड़ा उठाने का चार्ज लिया जाएगा, इस योजना के उपरांत इस नोटिस की कोई औपचारिकता या वैधता नहीं है। निवेदन किया गया कि नगर निगम द्वारा समस्त मंडप रेस्टोरेंट तथा होटलों को दिए नोटिस को रद्द करने की कृपा करें। इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल, चेयरमैन सुबोध कुमार, नरेश कंसल, उपाध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, संगठन मंत्री अनुज मित्तल, समर अल्वी, विकास मित्तल सुशील गर्ग, गौरव मंगा, नवीन मित्तल, हेमंत बैजल, अपार मेहरा, नमन अग्रवाल, पवन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment