Friday, 26 August 2022

स्कूल में पिटाई से कक्षा तीन के छात्र की मौत।

मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का जमकर हंगामा।

मेरठ 26 अगस्त (CY न्यूज) थाना भावनपुर क्षेत्र स्थित इंटर कॉलेज में कक्षा दस के छात्र ने तीसरी कक्षा के छात्र की इस कदर पिटाई की कि उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाहा लेकिन परिजन नहीं माने। वहीं मृतक छात्र के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने उन्हें शांत कराया। वहीं ग्रामीणों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव अमर सिंह पट्टी निवासी 10 वर्षीय जीतू पुत्र मांगेराम के साथ कैलाश वती शिक्षण संस्थान में कक्षा 10 के छात्र ने गुरुवार दोपहर को जमकर मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्कूल से घायल छात्र जीतू गिरते-पड़ते हुए अपने घर पहुंचा। जहां पर उसकी मां ने गांव के एक चिकित्सक को बुलाकर उपचार दिलाया। इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां पर शुक्रवार सुबह जीतू की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने प्रधानाचार्य पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...